दून में निकली धूप, उच्च क्षेत्रों में हिमपात के आसार

0
779
उत्तराखंड

देहरादून, उत्तराखण्ड के उच्च हिमालयीय क्षेत्रों में हिमपात से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर के मैदानी व पहाड़ी क्षेत्रों में भी ठंड का असर देखने को मिला। हालांकि देहरादून सहित अन्य स्थानों पर मंगलवार सुबह धूप निकली लेकिन आसमान में बादल छाए हुए थे। जबकि राज्य के उच्च क्षेत्रों में आगे भी हिमपात की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग का कहना है कि, मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में ऊंचाई वाले स्थानों में दोहपर बाद हिमपात होने की संभावना है। दून में सोमवार को हल्के बादल व हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई, जिस कारण शाम को तापमान मेें चार डिग्री दर्ज की गई। जबकि मंगलवार सुबह धूप निकली लेकिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे। वहीं राज्य के ऋषिकेश, रानीपुर, काशीपुर, हरिद्वार सहित अन्य मैदानी इलाकों में धूप के साथ आसमान में बादल बना हुआ था। राज्य में मंगलवार को दिन में हवा छह किमी. की प्रति घंटे की गति से चल रही थी, जबकि नमी 43 और वृष्टि आठ प्रतिशत बनी हुई थी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, देहरादून में मंगलवार को पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। जबकि उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात हो सकता है। शेष राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। राजधानी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहने का अनुमान है।”