उत्तराखण्ड के उच्च क्षेत्रों में आज बर्फबारी की संभावना

0
606

देहरादून। उत्तराखंड के उच्च क्षेत्रों में आज हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं, जिससे मौसम में और ठंडापन देखने को मिल सकता है, जबकि अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा।
गुरुवार सुबह राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में खिली धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली। हालांकि मौसम में ठंडापन बना हुआ है। राज्य में इस सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा। अलबत्ता, कहीं-कहीं आंशिक रूप से आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है, जबकि उच्च हिमालयी वाले स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। राज्य के गढ़वाल और कुमाउं दोनों मंडलों के 3500 से अधिक ऊंचाई वाले स्थान पिथौरागढ़, चमोली में आज बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग का मानना है कि गुरुवार से यानी 22 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आसमान साफ रहने से लेकर मुख्यत: आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा।