बढ़ने लगी ठंडः बदरीनाथ व आसपास की पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी

    0
    440
    बर्फबारी

    पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। मौसम के इसी बदलाव के चलते शुक्रवार से ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है जबकि निचले हिस्सों में बारिश के चलते ठंड बढ़ने लगी है।

    बदरीनाथ धाम में पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे हिमपात से नर नारायण, नीलकंठ सहित आस पास की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं। बदरीनाथ की पहाड़ियों और भारत के आखिरी गांव माणा में हिमपात जारी है। बदरीनाथ के साथ ही हेमकुंड, रुद्रनाथ, नन्दा देवी, नन्दा घुंघटी, त्रिशूल पर्वत बर्फ से लकदक हो गये हैं।