गोपेश्वर, मौसम विभाग के चेतावनी के अनुसार गुरुवार को उंचाई वाले स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई जबकि नीचले स्थानों पर बारिश हुई। बर्फबारी और वर्षा कडाके की ठंड पड रही है। ठंड और बर्फवारी से लोगों का घरों से बाहर निकला दुभर हो गया है।
गुरूवार को चमोली जिले बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, पाणा ईराणी, रामणी, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, चोपता आदि उंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हुआ, जबकि नीचले घाटी वाले स्थानों पर जमकर बर्षा हुई। बर्फबारी के कारण लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है।
वहीं, हिमक्रीडा स्थली औली मोटर मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन मशक्कत कर रहा है लेकिन गुरुवार को एक बार फिर से हिमपात होने से मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। वहींं घाट-रामणी, नीती घाटी के उपरी इलाको में हिमपात से मोटर मार्ग बाधित चल हो गए, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है।