पहाड़ में बर्फ तो मैदानों में कोहरे से बढ़ी ठंड

0
743
उत्तराखंड

देहरादून। राजधानी सहित प्रदेश भर में पिछले दो दिन से शीतलहर का कहर जारी है। तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ठंड के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत सभी मैदानी इलाकों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पाला पड़ रहा है। पहाड़ों में पड़ रही बर्फ और मैदान में कोहरे के चलते हरिद्वार, ऋषिकेश का पारा न्यूनतम स्तर तक जा पहुंचा है, जिसने सड़कों और रैन बसेरों में रात बिताने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

रविवार सुबह देहरादून में गलन का असर लोगों पर देखने को मिला। हालांकिे सुबह धूप खिली, जिससे राहत महसूस की गई। दून में 6 से आठ डिग्री तक सेल्सियस तापमान तो नमी 42 प्रतिशत और हवा 11 किलोमीटर घंटे की रफ़्तार से चलेगी, जबकि वृष्टि शून्य रहने की संभावना है। वहीं आठ जनवरी से तामपन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 25 जनवरी तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा। राज्य में अगले 60 घंटे में पर्वतीय क्षेत्रों में और पाला की मार लोगों को झेलना पड़ेगा। न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक रहने की सम्भावना है। इसके अलावा 14 तारीख से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। प्रशासन की ओर से राज्य भर में ठंड से बचाव के लिए शहर और अन्य चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिये गये हैं।
हरिद्वार में गंगा किनारे स्थित रैन बसेरे में लोगों के लिए छत तो थी, लेकिन हाड़ कंपा देने वाली सर्द हवाओं से बचने की कोई खास व्यवस्था नहीं दिखी। एसडीएम ने यहां ठहरे लोगों के लिए खास प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जिले के अन्य यात्री स्थानों पर ठंड से बचने के लिए व्यवस्था की जा रही है। आगामी 14 जनवरी से औली में विंटर गेम्स के समय ज्यादा बर्फबारी होने के मद्देनजर टीम को औली के लिए रवाना किया जाएगा।