बदरीनाथ, हेमकुंड, चोपता, औली समेत उंचाई वाले स्थानों पर जमकर हिमपात

0
1026

गोपेश्वर,  चमोली जिले सुबह से ही मौसम बदला हुआ था। अपराह्न बाद उंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी शुरू हो गई जिससे नीचले स्थानों पर शीतलहर चलने लगी और वातावरण में ठंडा होने लगा। चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड, चोपता, औली सहित उंची चोटिंयों पर जमकर हिमपात हुआ है।

चमोली जिले में मौसम पल-पल अपना मिजाज बदल रहा है। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। जिले में विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थली औली, हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ धाम व फूलों की घाटी में बर्फबारी होती रही। मौसम के बदलने के कारण लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। 

तीर्थनगरी हरिद्वार में मौसम की बेरूखी शनिवार को भी देखने को मिली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने के कारण ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ गया है। जाता हुआ सर्दी का मौसम अपने बदलते मिजाज के कारण लोगों को परेशान किए हुए हैं। जिस कारण लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ अलाव का अभी भी सहारा ले रहे हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मौसम तीर्थनगरी में बेहद खराब रहा। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और पारा काफी कम हो गया। बादल छाए रहने और सर्द हवाओं के चलने के कारण लोग सर्दी से बेहाल रहे। दोपहर बाद बारिश होने से मौसम में सर्दी और बढ़ गई। बोर्ड परीक्षाएं आरम्भ होने के कारण बच्चों को भी सर्दी के सितम से दो-चार होना पड़ा। दोपहर बाद हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण न्यूनतम तामपान में करीब 6 डिग्री की कमी दर्ज की गई। बरसात और सर्दी के कारण बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा चहल-पहल भी कम रही। जिस प्रकार से मौसम का मिजाज दिखाई दे रहा है उसको देखते हुए अभी सर्दी से निजात की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।