उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना

0
728

देहरादून, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरा छाये रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।

प्रदेश में अगले 72 घंटों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल तथा ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाया रह सकता है।

वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग के डायरेक्टर विक्रम बख्शी ने कहा कि, आज रात से कल शाम तक ऊंचाई वाले स्थानों पर थोड़ी बिजली कड़कने की संभावना है, बाकी मैदानी क्षेत्रों में 2-3 दिन तक कोहरा छाया रहेगा।आने वाले दिनों में 9-10 तारीख तक मैसम ठीक रहेगा।