सामूहिक आर्थिक सहायता से अनाथ बालिका का विवाह

0
843

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भानियावाला में एक स्थानीय वैडिंग प्वाईंट में क्षेत्र के निवासियों द्वारा आयोजित बालिका दीपा के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि अनाथ बालिका दीपा पुत्री स्वर्गीय रमेश तथा बाॅबी का विवाह ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों द्वारा सामूहिक सहायता से करवाया गया। मुख्यमंत्री निवासियों के निमंत्रण पर उक्त विवाह समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे।

मुख्यमंत्री रावत ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया तथा उनकें मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना की साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि भानियावाला ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा सामूहिक आर्थिक सहायता द्वारा अनाथ बालिका का विवाह करवाने का प्रयास समाज के लिए आदर्श तथा प्रेरणास्रोत है। दीपा का विवाह करवाकर स्थानीय लोगों ने मिसाल कायम की है। इससे यह भी संदेश मिलता है कि माॅं बाप की अनुपस्थिति में समाज मजबूती से अभिभावक की भूमिका निभाता है।

दीपा के अपने माॅ पिता नहीं है तो क्या, समाज ने उसे अकेले नहीं छोड़ा, उसका विवाह करा जन कल्याण और वसुधैव कुटुम्बकम् की धारणा को सिद्ध किया। इस प्रकार के प्रयासों को प्रोत्साहन देना चाहिए।