कहां दिखाई भाजपा नेता के बेटे ने दबंगयी

0
742
File Photo
काशीपुर। भाजपा नेता के बेटे के सर पर सत्ता का इतना सुरुर था कि वो ये भी भूल गया कि कानून सभी के लिए एक जैसा होता है, मगर भाजपा नेता का बेटा अपने पिता के दम पर इस कदर उछल पडा कि दारोगा के गिरेबां तक पहुंच गया, जिसके बाद फिर पुलिस और भाजाप नेता के बेटे के बीच जमकर हंगामा शुरु हो गया।
मामला काशीपुर के टांडा क्षेत्र का है जहां एक भाजपा नेता के बेटे का वाहन रोक कर बिना हेलमेट के पुलिस चालान की कार्यवाही
कर रही थी तो भाजपा नेता के बेटे को ये नागवार गुजरा भाजपा नेता के बेटे ने एक ना सुनी और चैकिंग कर रहे दारोगा और सिपाहियों से भिड गया, जिसपर पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे को पकड कर कोतवाली ले आये, जानकारी मिलते ही भाजपाई कोतवाली में एकत्रित होने लगे, आरोपी के पिता ने उसे अवसाद ग्रस्त बताते हुए उसके कृत्य के लिए क्षमा याचना की। कोतवाल ने मामले की जांच कराने की बात कहते हुए आरोपी को छोड़ दिया। दरोगा की ओर से कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।

वहीं नगर में अब ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है, सूत्रों की माने तो पुरा मामला भाजपा से जुडे होने के कारण सभी मामले को निपटाने की जुगत में लगे रहे लेकिन मौके पर तैनात जिस दारोगा के साथ बदसलूकी हुई उसने कार्यवाही की बात कहीं है।