सोनम की नई फिल्म 14 जून को

0
529

मुंबई, अपनी पिछली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को बाक्स आफिस पर मिली असफलता के बाद सोनम कपूर की अगली फिल्म आगामी 14 जून को रिलीज होने जा रही है।

जोया फैक्टर नाम की इस फिल्म में सोनम कपूर के साथ साउथ के स्टार दुलेकर सलमान की जोड़ी है। दुलेकर की ये दूसरी हिंदी फिल्म है। मलयालयम फिल्मों के दिग्गज मम्मूटी के बेटे दुलेकर ने इससे पहले इरफान खान की फिल्म कारवां में काम किया था और उनकी परफारमेंस को काफी सराहना मिली थी। जोया फैक्टर अनुजा सिंह के इसी टाइटल से लिखे गए नावेल पर आधारित है। अभिषेक शर्मा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जो इससे पहले कामेडी फिल्म तेरे बिन लादेन का निर्देशन कर चुके हैं।

सोनम कपूर के किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वे राजस्थान के एक राजपूत परिवार की लड़की जोया सिंह सोलंकी का किरदार निभा रही हैं, जो एक विज्ञापन एजेंसी में काम करती है, जबकि दुलेकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी का रोल कर रहे हैं और फिल्म इन दोनों के रिश्तों को लेकर है।