पहले तीन दिनों में स्टूडेंटस.. की कमाई 38 करोड़

0
576

मुंबई,  करण जौहर की कंपनी की नई फिल्म द स्टूडेंटस आफ द ईयर 2 ने पहले तीन दिनों में लगभग 38 करोड़ की कमाई की, जिसे औसत माना जा रहा है।

करण जौहर द्वारा 2012 में बनी फिल्म द स्टूडेंट्स आफ द ईयर की सिक्वल के तौर पर बनी इस फिल्म ने पहले दिन 12.06 करो़ड़ का कारोबार किया था, तो दूसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई बेहतर रही और कमाई का आंकड़ा 14.02 करोड़ तक हुआ, लेकिन रविवार को फिल्म एक बार 12.75 करोड़ ही कमा सकी। इस तरह से पहले तीन दिनों में इस फिल्म की कमाई 38.83 करोड़ ही रही, जिसे फिल्मी कारोबार के जानकार बहुत अच्छा नही मान रहे हैं। कहा जा रहा है कि रविवार को इस फिल्म के बिजनेस पर दोहरी मार पड़ी। एक तरफ, रविवार को दिल्ली, हरियाणा तथा यूपी में चुनाव थे, तो दूसरी ओर रविवार की शाम को हैदराबाद में मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच आईपीएल का फाइनल था, जिसे देखने के लिए जनता टेलीविजन के आगे बैठी रही।

पहले तीन दिनों की कमाई के बाद फिल्मी कारोबार के जानकारों का मानना है कि सोमवार से फिल्म के आंकड़ों में और गिरावट आएगी। पहले सप्ताह की कमाई के लिए जानकारों का अनुमान है कि ये आंकड़ा साठ करोड़ के आसपास सीमित रहेगा। अगले सप्ताह अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे रिलीज होने जा रही है, इस कारण करण की स्टूडेंटस की टीम के पास ज्यादा वक्त नहीं बचा है। जानकारों ने फिल्म के सौ करोड़ की कमाई की संभावनाओं को खारिज कर दिया है और इसे करण जौहर की कंपनी की एक और फ्लाप फिल्म करार दे दिया है।