ऋषिकेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधानसभा अध्यक्ष के बीच चल रही, तनातनी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू से मुलाकात कर अपने गिले शिकवो से अवगत कराया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष ने श्याम जाजू से ऋषिकेश में उस समय मुख्यमंत्री की शिकायत की, जब वह एक कार्यक्रम में भाग लेने शुक्रवार को आए थे। जहां लगभग 2 घंटे तक विधानसभा अध्यक्ष ने श्याम जाजू से मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे, उनके साथ व्यवहार को लेकर बंद कमरे मे चर्चा की। यहां यह भी बताते चले कि मुख्यमंत्री द्वारा किसी ना किसी बात को लेकर आए दिन विधानसभा अध्यक्ष पद खुलेआम व्यंग कसे जा रहे हैं जिस का ताजा उदाहरण हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राजधानी को लेकर बुलाई गई अधिकारियों की बैठक अधिकारियों की उपस्थिति ना होने के बाद दिया गया बयान भी है। इनकी बात सुनने के बाद श्याम जाजू ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वह उनकी बात को हाईकमान तक पहुंचाकर उनके बीच चल रहे विवाद को समाप्त करने का प्रयास करेंगे।