समिति की बैठक में सदस्यों की गैरहाजिर पर स्पीकर ने जताई चिंता 

0
513
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने शुक्रवार काे विधानसभा की विभिन्न समितियों के सभापतियों की बैठक में सदस्यों की गैरहाजिरी पर भी चिंता जाहिर की। इस दौरान सभापतियों ने समितियों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
विधानसभा में समितियों की तीसरी बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों की सक्रियता एवं अधिकारियों के रवैये की चर्चा की। उन्होंने कहा कि समितियों की बैठक विधिवत एवं सुचारू रूप से होनी चाहिए। समितियों की बैठक में सभी सदस्य मौजूद रहने चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समितियों के कार्य संचालन पर व्यक्तिगत रूचि रखकर प्रभावी दिशा में कार्य करें। सदस्य समिति की शक्तियों को समझे। समिति में मिनी विधानसभा की शक्ति निहित है। उन्होंने सभी समिति के सदस्यों से समिति की बैठकों को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया।
इस मौके पर लोक लेखा समिति के सभापति काजी निज़ामुद्दीन ने विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया। उन्हाेंने कहा कि वह लगातार बैठकों के माध्यम से सभी समिति की गतिविधियों का ब्यौरा ले रहे हैं। इस दौरान उपक्रम एवं निगम समिति के सभापति बिशन सिंह उपस्थित रहे।