खास मौके पर पुलिसवालों को मिलेगा ये खास तोहफा

0
1029
ठगी
FILE

जहां एक तरफ उत्तराखंड हर रोज नए प्रयोग कर रहा है ताकि राज्य की पुलिसिंग सेवाएं बेहतर हो सके वहीं राज्य के जिले रुद्रप्रयाग में भी एक नई शुरुआत की गई है। रुद्रप्रयाग जिले में अभी लगभग 450 पुलिसकर्मी कार्यरत है,और अब इन सबको खास मौकों पर छुट्टी मिल सकेगी।

जिले में काम करने वाले पुलिसकर्मीयों को अपने जन्मदिन या बच्चों के जन्मदिन या फिर अपनी शादी की सालगिरह यानि की केवल दो मौके पर छुट्टी मिलेगी। जहां यह पुलिसवालों के लिए अच्छी खबर है वहीं इस नियम को करने का क्या कारण है आइयें रुद्रप्रयाग एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा से जानते हैं।

टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत में रुद्रप्रयाग एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि, “हमें परिवार के सदस्यों से शिकायत मिलते रहती है कि उनके घरवाले खुशी और उत्सव के मौकों पर शामिल नही हो पाते।इसके लिए अपने कार्यक्षमता को जांचने के बाद हमने एक रास्ता निकाला की हम अब पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता के अनुसार छुट्टी देंगे  जैसे अगर वह शादी-शुदा है तो उसे शादी की सालगिरह और उसके बच्चों के जन्मदिन पर छुट्टी दी जाएगी और यह सुविधा खासकर इन दोनों अवसरों पर ही उपलब्ध होगी।और अगर एक पुलिसवाला शादी-शुदा नहीं है तो उसे अपने माता-पिता और भाई-बहन के सालगिरह पर छुट्रटी दी जाएगी।”

उन्होंने कहा कि, “पुलिस में असमंजस की स्थिति रहती है कि छुट्टी मिलेगी या नही तो अगर उसे पहले से छुट्टी का पता चलेगा तो वह उसके अंर्तगत काम कर सकता है और हम महीने की शुरुआत में ही छुट्टियों की लिस्ट दे देंगे जिससे वह अपनी छुट्रटियां उसी हिसाब से प्लान कर सकें।”

इन छुट्टियों से पुलिसकर्मियों के चेहरे पर कितनी मुस्कान आती है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन ऐसी सुविधा देने वाला रुद्रप्रयाग प्रदेश का पहला जिला बन गया है।