उत्तराखंड: चारधाम यात्रियों के लिए स्पेशल टूरिस्ट पुलिस

0
397
चारधाम

चारधाम यात्रा के लिए स्पेशल टूरिस्ट पुलिस दल बनाया जाएगा। जिसके जवान देश-विदेश से आए यात्रियों के लिए गाइड की भूमिका में नजर आएंगे।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पुलिस नया प्रयोग करने की तैयारी में है। प्रदेश के 100 पुलिसकर्मियों को शामिल कर टूरिस्ट पुलिस दल बनाया जाएगा। जो आगामी चारधाम यात्रा में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए गाइड की भूमिका में काम करेंगे। यात्रियों को राज्य के प्रमुख और अनछुए पर्यटक स्थलों को देखने के साथ उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएंगे।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस विभाग का यह प्रयोग आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। उत्तराखंड में बहुतायत संख्या में धार्मिक और पर्यटक स्थल हैं, जिन्हें कोई नहीं जानता। इन सभी टूरिस्ट पुलिस कर्मियों का अलग ड्रेस कोड होगा। इस प्रयोग से उत्तराखंड के राजस्व में वृद्धि के साथ यात्री बेहतर और सुरक्षित यात्रा का संदेश लेकर देवभूमि से जाएंगे