खेल मंत्रालय ने भी किया धोनी का समर्थन

0
629
sports ministry in favour of ms dhoni

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी द्वारा अपने विकेट कीपिंग दस्ताने पर भारतीय सेना का बलिदान बैज लगाने का खेल मंत्रालय ने भी समर्थन किया है।

 खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ‘खेल निकायों के मामलों में सरकार हस्तक्षेप नहीं करती है, वे स्वायत्त हैं, लेकिन जब मुद्दा देश की भावनाओं से जुड़ा होता है, तो राष्ट्र के हित को ध्यान में रखना होता है। मैं बीसीसीआई से आईसीसी में इस मामले को उठाने का अनुरोध करना चाहूंगा।”

वहीं दूसरी तरफ, आईसीसी भी इस मुद्दे पर अब नरम पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। आईसीसी सूत्रों के मुताबिक, ‘अगर एमएस धोनी और बीसीसीआई आईसीसी को यह सुनिश्चित करे कि ‘बलिदान बैज’ में कोई राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय संदेश नहीं है, तो आईसीसी इस अनुरोध पर विचार कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि विश्व कप में भारतीय टीम के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धोनी ने जो दस्ताने पहने थे, उन पर सेना का बलिदान बैज बना हुआ था। इस पर आईसीसी ने बीसीसीआई से अपील की है कि वह धोनी को दस्तानों से लोगो हटाने को कहे। आईसीसी का कहना है कि नियमों के मुताबिक किसी भी अन्य प्रतीक वाली चीजों को मैदान पर नहीं पहना जा सकता। हालांकि बीसीसीआई ने इस मसले पर धोनी का समर्थन करते हुए इस संबंध में आईसीसी को पत्र भी लिखा है।