नैनीताल में खिलाड़ी ने की आत्महत्या

0
642

नैनीताल के शतरंज के खिलाड़ी और व्यापारी विनोद जोशी ने गुरुवार मध्य रात्रि झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। विनोद अविवाहित थे और पारिवारिक व्यवसाय संभालते थे। गुरुवार देर रात मल्लीताल बड़ा बाजार निवासी होटल व्यवसायी और खिलाड़ी विनोद जोशी (35) ने झील में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और विनोद को झील से निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। चर्चा है कि पारिवारिक विवाद के कारण विनोद ने आत्महत्या की है। हालांकि परिजनों ने इस मामले में किसी भी प्रकार के विवाद से इनकार किया है।


मृतक विनोद के भाई व राज्य आंदोलनकारी चंद्रशेखर जोशी उर्फ पप्पन ने बताया कि बैंड स्टैंड के पास से उन्होंने झील से भाई को निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि अभी तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। मृतक का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, परिजनों ने किसी प्रकार के पारिवारिक विवाद से इनकार किया है, लेकिन इस पहलू को लेकर भी जांच की जा रही है।