खेल जगत ने सचिन तेंदुलकर को दी जन्मदिन की बधाई

0
924

नई दिल्ली, भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मंगलवार को 45 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय खेल जगत ने उन्हें बधाई दी है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ से लेकर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर सचिन को जन्मदिन की बधाई दी।

कैफ ने वर्ष 2003 विश्व कप में सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन की पारी को याद करते हुए ट्विटर पर उनके साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “सेंचुरियन में वर्ष 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच मेरे जीवन में सबसे अच्छे दिनों में से एक था। सिर्फ इसलिए नहीं कि हमने पाकिस्तान को हराया था, बल्कि इसलिए कि मैं केवल 22 गज की दूरी से फोकस, तीव्रता और प्रतिभा के बेजोड़ प्रदर्शन का गवाह बना। शानदार व्यक्तित्व आपकी सचिन पाजी, जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह हमेशा खेल में अपने शानदार योगदान से युवा क्रिकेटरों की प्रेरणा हैं।

लक्ष्मण ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक प्रिय सचिन आप एक प्रेरणा हैं और हमेशा एक प्रेरणा बने रहेंगे। यह देखना अद्भुत है कि आप सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने अच्छे कार्यों से समाज में योगदान देते हैं। जन्मदिन की बधाई।”

भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने ट्विट किया, “तेंदुलकर को जन्मदिन का हार्दिक बधाई मुबारक हो। सचिन आपने हमें हमेशा गौरवान्वित किया है। सचिन, जिसने 24 साल तक राष्ट्र के लोगों की भावनाओं को जन्म दिया है। भगवान आपको और अधिक ऊर्जा दे।”

इनके अलावा स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा और बैडमिंटन खिलाड़ी एन सिक्कीरेड्डी ने भी सचिन को ट्विटर पर बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अठ्ठारह हजार चार सौ छब्बीस औऱ टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार 921 रन बनाए हैं। वह इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक सचिन ने ही लगाया था। सचिन को वर्ष 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं ,जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।