’48वें आईएफएफआई इंडियन पनोरमा’ का उद्घाटन करेंगी श्री देवी

0
1245

गोवा में शुरू हुए ‘48वें अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में आज 22 नवम्बर को ‘इंडियन पनोरमा सेक्शन’ का उद्घाटन श्री देवी करेंगी। इंडियन पनोरमा सेकशन की शुरुआत फीचर फिल्म ‘पीहु’ से होगी।

विनोद कापड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीहू’ एक दो साल की बच्ची की कहानी है। पीहू का मुख्य किरदार मायरा विश्वकर्मा निभा रही हैं। पूरी कहानी उसी के इर्द-गिर्द घुमती है।

बॉलीवुड फिल्म ‘मिस टनकपुर हाजिर हों’ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी शार्ट फिल्म ‘कांट टेक दिस शिट एनिमोर’ जैसी फिल्म बना चुके विनोद कापड़ी ने दर्शकों को एक नए सिनेमा से रुबरू कराया है।