श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच करने की मिली मंजूरी

0
738
कॉलेज

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को कोविड-19 की जांच करने की मंजूरी मिल गई है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और पीजीआई चंडीगढ़ से मंजूरी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज स्तर से कुछ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यहां कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच विधिवत शुरू हो जाएगी। इससे पर्वतीय क्षेत्र के पौड़ी, टिहरी, रूद्रप्रयाग और चमोली जिलों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।

आईसीएमआर से कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शुरू होगी कोरोना जांच

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने सोमवार को बताया कि मेडिकल कॉलेज की लैब में कोरोना जांच करने की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग की अध्यक्ष के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम प्रशिक्षण के लिए पीजीआई चंडीगढ़ गई थी। टीम के प्रशिक्षण लेकर श्रीनगर  लौटने पर राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जांच लैब का उदघाटन किया। लैब से ट्रायल के तौर पर सैंपलों की जांच कर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया, जिसमें सैंपल की जांच सही पाई गई। जिस पर पीजीआई चंडीगढ़ ने कोरोना जांच करने की हरी झंडी दे दी। उन्होंने बताया कि अभी आईसीएमआर की कुछ औपचारिकताएं पूरी की जानी हैं, उसके बाद मेडिकल कॉलेज की लैब से भी कोरोना जांच शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि यहां स्वाइन फ्लू व हेपेटाइटिस बी एवं सी तथा एचआईवी की जांच भी हो सकती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डा. एसके