एसएसबी को जल्द मिलेगा अपना ख़ुफ़िया विभाग

0
908

सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल(एस.एस.बी.) की महानिदेशक अर्चना रामासुंदरम ने कहा कि एस.एस.बी.के लिए फुल फ्लेज्डज इंटेलिजेंस(पूर्णकालिक) विंग जल्द बनाई जाएगी । उन्होंने ये बयान काठगोदाम स्थित एस.एस.बी.सेण्टर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दिया । कुमाऊ भ्रमण पर आई देश की पहली एस.एस.बी. महानिदेशक वरिष्ठ आई.पी.एस.अर्चना ने काठगोदाम में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की मदद से परिगमन अधिकारी आवास भवन का शिलान्यास किया और केंद्रीय पुलिस मास्टर कैंटीन का भी उद्घाटन किया । एस.एस.बी.ने स्केल व् आई.डी.आर.एफ. संस्था की मदद से खटीमा निवासी दिव्यांग प्रकाश सिंह को ट्राइसाइकिल दी है । इसके अलावा भी एस.एस.बी.ने कुमाऊँ के दस गांव के 250 परिवारों सोलर लालटेन दिए । उन्होंने कहा कि भारत के मित्र देश नैपाल और भुटान की सीमाओं पर चौकसी एक बड़ी चुनौती है जिसको काउंटर करने के लिए पूर्णकालिक गोपनीय सूचना तंत्र का गठन किया जाएगा । उन्होंने माना की इन रास्तों से नशीले पदार्थ, मानव तस्करी और नकली नोटों का भी अवैध कारोबार होता है जिसे रोकना जरुरी है । इस मौके पर महानिरीक्षक श्याम सिंह, जी.एस. अरुण सिन्हा, और स्केल संस्था के अरुण सिन्हा समेत कई और लोग मौजूद थे ।