हरिद्वार। जनपद पुलिस की कमान संभालते ही एसएसपी जन्मेजय खंडूरी एक्शन में नजर आए। उन्होंने जनपद में सक्रिय बदमाशों को चेतावनी देते हुए जनपद में नशा मुक्ति अभियान को अपनी प्राथमिकता बताया। जनपद के थानों में लंबित मुकदमों की विवेचनाओं में तेजी लाने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने को अपनी कार्ययोजना में शामिल किया है।
हरिद्वार जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभालते ही जन्मेजय खंडूरी ने पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में पुलिस अधिकारियों से परिचय लेने के बाद मीटिंग की। उन्होंने लंबित मुकदमों की जानकारी ली। इसके अलावा जनपद में घटित अपराधों की प्रगति रिपोर्ट का निरीक्षण किया। इसके बाद एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जनपद में यातायात व्यवस्था व जाम की स्थिति का हाल जाना। जनपद में घटित जघन्य अपराधों की प्रगति रिपोर्ट ली। एसएसपी ने जनपद में बढ़ती नशावृत्ति की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने जनपद की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये एक बेहतर प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी अपराध मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, एएसपी सीओ लक्सर रचिता जुयाल, सहित समस्त कोतवाली और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।