“पेसिफिक दून बुक बैंक” में पहुँची एस.एस.पी निवेदिता कुकरेती कुमार

0
873

बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने और “सब पढ़े सब बढ़े” के सपने को साकार करने की दिशा में पैसिफिक मॉल द्वारा एक कैंपेन “पैसिफिक दून बुक बैंक” की शुरुआत की गई है। जिसमें उनके द्वारा 15 दिनों तक शहर भर से 5,50,000 किताबें एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में निवेदिता कुकरेती कुमार, महोदया ने पैसिफिक मॉल में “पेसिफिक दून बुक बैंक” कार्यक्रम में शिरकत की गई।

उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए एस.एस.पी ने बच्चों की शिक्षा के हित के लिए पैसिफिक मॉल की इस पहल को अपना समर्थन देते हुए उसकी प्रशंसा की। उनके द्वारा बताया गया कि, “जिंदगी में मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती इसलिए हमें अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसकी प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए।”

उपस्थित बच्चों ने एस.एस.पी से प्रश्न भी पूछे, जिनका उनके द्वारा जवाब दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पैसिफिक मॉल के सेंटर डायरेक्टर किंजल राडिया ने बताया गया कि, “15 दिनों तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों के माध्यम से पैसिफिक मॉल द्वारा शहर के सभी लोगों को इस कैम्पेन का हिस्सा बनने का आह्वान किया ताकि वह आगे आकर अपनी स्वेच्छा से उक्त बुक बैंक में किताबें दान करें।”