एसएसपी देहरादून ने पुलिस कन्ट्रोल रुम के कार्यों की समीक्षा की करी, समीक्षा के दौरान उनके द्वारा बताया गया की कन्ट्रोल रुम जनपद पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जिससे उसकी जिम्मेदारी औऱ अधिक बढ जाती है। उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे में नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया की वह सीसीटीवी कैमरों की सहायता से क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर बनाये रहें, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को दे।
इसके अतिरिक्त रात के समय उन स्थानो को, जहाँ पर पुलिस द्वारा नियमित चैकिंग, गश्त नही की जा रही है के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित करें। रात में 3 बजे से 6 बजे का समय काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए इस दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए किसी भी सन्दिग्ध वाहन/व्यक्ति के दिखाई पडने पर उसकी सूचना तुरन्त फ्लेश करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रो में चैकिंग करवाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करे।
100 नम्बर पर कोई सूचना आने पर सूचना तत्काल सम्बन्धित को देने तथा कुछ समय पश्चात कॉलर तथा पुलिस टीम से की गई कार्यवाही का रिस्पोन्स लेने हेतु निर्देशित किया गया, अन्त में उनके द्वारा बताया गया कि कन्ट्रोल रुम में ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।