एसएसपी ने अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए

0
813

हल्द्वानी। एसएसपी जंमेजय खंडूरी ने क्राइम समीक्षा बैठक में नशे के खिलाफ लंबे समय से चलाये जा रहे अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए।

एसएसपी जंमेजय खंडूरी ने शनिवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में जिले की क्राइम बैठक लेने के साथ पुलिस कर्मियों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ने के बाद उसके फिंगर प्रिंट जरूर लें। अपराधियों का फिंगर डाटा होने पर भविष्य में होने वाले अपराधों की पड़ताल में मदद मिलेगी। इसके अलावा पुलिस के पास इन अपराधियों की वैज्ञानिक पहचान भी होगी।
उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों को गिरफ्तार करने के साथ थाना और चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र के स्कूलों में भी जागरुकता कार्यक्रम चलाएं। ताकि बच्चों को नशे के कुप्रभाव को बताया जा सके। बैठक में कुछ पुलिस कर्मियों ने आवास, वेतन, भत्तों में हो रही देरी जैसी समस्याओं को लेकर भी बात रखी। बैठक में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ हल्द्वानी दिनेश ढौंडियाल, रामनगर लोकजीत सिंह, कोतवाल केआर पांडे, एसओ कमाल हसन, एसओ दिनेश नाथ महंत आदि उपस्थित रहे।