एसएसपी नैनीताल जन्मजेय खंडूड़ी ने फेसबुक के माध्यम से किया लोगों को जागरुक

    0
    1600

    आज के दौर में जब सेल्फी से मरने वाली की संख्या बढ़ती जा रही हैं और सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अखबारों की सुर्खियां यह बयां करती हैं कि अब तक बहुत से लोगों ने अपनी जान सेल्फी के चक्कर में गवाई हैं।ऐसे में एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खंडूड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में खासकर युवाओं में सेल्फी जैसे रोग के खिलाफ जागरुक करने के लिए पहल की है।

    अपने दबंग व्यक्तितिव के लिए मशहूर और आए दिन अपराधियों से जूझने वाले एसएसपी नैनीताल ने बीते रात अपने फेसबुक के माध्यम से सभी नागरिकों से एक रिक्वेस्ट की है ‘’उन्होंने लिखा की सभी नैनीताल के निवासियों से एक प्रार्थना और एक सुझाव है कि वह सड़कों, पहाड़ की चोटियों,गाड़ी चलाते हुए,किसी नदी,झील के आसपास सेल्फी लेने से बचें।उन्होंने कहा कि इस तरह की जगहों पर सेल्फी लेना ना केवल उनकी अपनी जान के लिए उसके साथ ही उनके परिवार वालों के लिए भी दुख की बात होगी क्योंकि उन्होंने बहुत ही प्यार और मेहनत से आपको बड़ा किया है।

    न्यूज़पोस्ट से बातचीत में जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि हम किस्मत वाले हैं कि अब तक हमारे क्षेत्र में एक भी जान सेल्फी लेने से नहीं गई और इसी की कामना करते हैं,लेकिन मैं अपने लागों से गुजारिश करुंगा कि सेल्फी की वजह से अपनी जान को खतरें में ना डाले।