रुद्रप्रयाग एसएसपी के कंघों पर रही यात्रा के साथ-साथ कई जिम्मेदारियां

0
1917

रुद्रप्रयाग, ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एसएसपी के एक ही जनपद में नियुक्ति के दौरान देश की जानी मानी हस्तियों द्वारा उनके नियुक्ति कार्यकाल मे जनपद में भ्रमण किया गया हो। जी हां, बात हो रही है रुद्रप्रयाग के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की जिनका रुद्रप्रयाग में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के रूप में कार्यकाल 3 वर्ष 1 महीने का हो गया है।

इस कार्यकाल में देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने तीन बार केदारनाथ का भ्रमण किया। पिछले साल जहां प्रधानमंत्री, केदारनाथ के कपाट खुलने व बन्द होने के दौरान धाम के दर्शन किये गये थे, वहीं इस बार प्रधानमंत्री कपाट बन्द होने से दो दिन पहले केदारनाथ धाम पधारे। जनपद में आई तकरीबन हर हस्तियों द्वारा जनपद के श्री केदारनाथ में आगमन किया, जिनके भ्रमण को पुलिस अधीक्षक द्वारा सकुशल सम्पन्न कराया गया है।

सम्पूर्ण सूची पर एक नजर डालते हैं:-
1- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
2- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
3- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
4- पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगोडा
5- मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर
6- राहुल गांधी
7- अमित शाह
8- मुख्यमंत्री उत्तराखंड-चौदह बार
9- राज्यपाल उत्तराखंड- छ: बार
10- नितिन गडकरी
11- श्रीमती स्मृति ईरानी
12- सुश्री उमा भारती
13- कमलनाथ

साथ ही कई फिल्मी हस्तियाॅ, अम्बानी बन्धु परिवार व  CBI, IB, CISF, BSF के Directors व DG ITBP, BSF

इसके अतिरिक्त इनके द्वारा श्री केदारनाथ में आयी दैवीय आपदा के उपरान्त केदारनाथ यात्रा को पुनः पटरी पर लाने को एक चुनौती के रूप में लेते हुए अपने स्तर से कई प्रयास किए गए। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों की सुविधा के लिये यातायात व्यवस्था में सुधार किया गया , पूर्व से केदारनाथ मंदिर दर्शन में चले आ रहे वीआईपी कल्चर को खत्म किया गया। इनके कार्यकाल में जहां वर्ष 2015 में करीब 2 लाख 53 हजार यात्री श्री केदारनाथ दर्शनार्थ के लिये आये, वहीं वर्ष 2016 में 3 लाख 10 हजार यात्रियों/श्रद्धालुओं ने दर्शन किये अौर इस वर्ष यह आंकड़ा 4 लाख 71 हजार अब तक रिकॉर्ड तोड़ 7 लाख 32 हजार के पार पहुँच गया है।