उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस ऐसे ही नही कहा जाता, उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने कई मौकों पर कई लोगों की सहायता की है। इसी क्रम में ऊधमसिंह नगर के एस.एस.पी #डॉ0_सदानन्द_दाते अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के साथ ही अपने मानवीय कार्य के लिए हमेशा आगे रहे हैं।
घटना तब की है जब एस.एस.पी. डॉ. सदानन्द दाते थाना गदरपुर के निरीक्षण के लिए जा रहे थे, उन्होने देखा की जाफरपुर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक स्वार दम्पति पूरण चन्द्र पाण्डे व उनकी पत्नी आशा पाण्डे सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हैं व डेढ वर्ष का बालक कार्तिक सड़क पर रो रहा है। इस मंजर को देखते ही एसएसपी अपनी गाड़ी से उतरे व रोते हुए बच्चे को अपनी गोद में उठाकर उसे चुप कराते हुए, सड़क दुर्घटना में घायल दम्पति को अपने स्क्वाड की गाड़ी से माध्यम से तुरन्त उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया।
ऐसे बहुत से वाक्ये हुए हैं जब उत्तराखंड मित्र पुलिस अपनी ईमानदारी और उदारता का परिचय दिया है। उत्तराखण्ड पुलिस के स्लोगन ‘मित्रता, सेवा एवं सुरक्षा’ के साथ-साथ मानवता, सहयोग एवं समर्पण की मिसाल एेसे अफसर पेश कर रहे हैं।