वाहन रेजिस्ट्रेशन के लिये अब नहीं खाने पड़ेंगे आरटीओ के चक्कर

0
644
हाईकोर्ट

अब अपने नये वाहनों के रेजिस्ट्रेशन के लिये आपको आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राज्य़ परिवहन विभाग ने राज्यभर में डीलर प्वाइंटर रजिस्ट्रेशन व्यवस्था लागू कर दी है। अब तक केवल देहरादून में ही यह व्यवस्था थी। इसके लिये परिवहन विभाग ने सभी ज़रूरी तैयारियां पिछले हफ्ते ही कर ली ती।

अपर आयुक्त सुनीता सिंह ने बताया कि “देश के अधिकांश राज्य इस व्यवस्था को अपना चुके हैँ। राज्य के सभी डीलर को इस बाबत अपडेट किया जा चुका है। राज्य में हर महीने करीब 17 हजार छोटे-बडे़ वाहनों का रजिस्ट्रेशन होता है।”

सोमवार से डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।इसके तहत वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वो तत्काल परिवहन विभाग से संपर्क कर सकता है। वहीं अब परिवहन विभाग की जिम्मेदारियों में इज़ाफा हो गया है। डीलरों के पास अकसर रेजिस्ट्रेशन के लिये ज्यादा पैसे लेने की शिकायते आती रहती हैं। इन शिकायतों से निपटना विभाग के लिये चुनौती पूर्ण रहेगा।

वहीं अबी भी डीलर प्वाइंट व्यवस्था के साथ-साथ परिवहन विभाग ने विकल्प के रूप में आरटीओ-एरआटीओ दफ्तरो में एक काउंटर रजिस्ट्रेशन के लिए रखा है। इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या से यदि डीलर प्वाइंट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न हो पा रहा हो तो परिवहन विभाग में आकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।