उत्तराखंड कांग्रेस ने फाइनल की उम्मीदवारों की सूची; केंद्रीय नेतृत्व से ग्रीन सिग्नल का इंतज़ार

0
1272

राज्य में चुनावी पारा काफी चड़ा हुआ है। इस गहमागमी के बीच टिकट मांगने वालों का तांता दिल्ली से लेकर देहरादून में पार्टी के नेताओं के यहां देखा जा सकता है। हर टिकट चाहने वाला अपनी पूरी ताकत लगाये हुए है अपना नाम “लिस्ट’ में डलवाने को। दोनों ही प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी अपने पत्ते नहीं खोल रही है। लेकिन इन सब कयासों के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने ये साफ कर दिया है कि पार्टी ने प्रदेश स्तर पर अपने उम्मीदवारों की सूची फाइनल कर दी है। न्यूज़पोस्ट से बात करते हुये उपाध्याय ने कहा कि ” प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी ने सबी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार कर ली है। और अब उन्हें केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी से समय मिलने का इंतज़ार है जिसके बाद इन नामों को फाइनल रूप दे दिया जायेगा”। अपाध्याय ने कहा कि मुमकिन है कि इन नामों पर फाइनल बैठक गोवा और पंजाब के उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बादज हो सके।

इस बीच लंबे समय से राज्य में सरकार और संगठन में सब कुछ ठीक न होने की खबरें आती रही हैं। इसका असर और छाया चुनावों में उम्मीदवारों के चयन पर भी पड़ने की खबरें भी आती रही है। बताया गया था कि उम्मीदवारों के नामों पर सहमति न बन पाने के कारण मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने दो अलग अलग लिस्टें पार्टी हाई कमान को भेजी हैं। इन खबरों को भी किशोर उपाध्याय ने सिरे से खारिज कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक ‘ पाार्टी और मुख्यमंत्री में पूरा पूरा समन्वय है और राज्य कांग्रेस की तरफ से एक ही लिस्ट कांग्रेस हाईकमान को भेजी गई है। इस लिस्ट में जगह पाने वाले सभी नामों पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों की पूरी सहमति है।’

बहरहाल किशोर उपाध्याय ने इस बयान से पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक है ऐसा दिखाने की कोशिश तो की ही है साथ ही साथ टिकट की चाह रखने वाले भावी नेताओं को ये भी साफ कर दिया है कि अब टिकट पाने के जुगाड़ का रास्ता केवल दिल्ली हाई कमान से ही होकर जाता है।