चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पुराने विधायकों के चल रहे नाम

0
790

भले ही उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव लगभग साल होने को है लेकिन अभी तक निर्वाचन कार्यालय कि वेबसाइट पर 11 विधानसभाएं बिना चुनाव के कारण रिक्त चल रही है या अभी तक कोई भी विजयी प्रत्याशी नहीं दिखाया गया है। यह जानकारी चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर उत्तराखंड के अनुसार जो वेबसाइट www.ceo.uk.in पर उपलब्ध हैं।
19 जनवरी 2018 तक केदारनाथ, सात रुद्रप्रयाग, आठ नरेंद्र नगर, 11 घनसाली, नौ राजपुर, 19 सोमेश्वर, 51 रुड़की, 31 खानपुर, 32 राम नगर, 61 जसपुर, 62 सितारगंज, 68 विधानसभाएं बिना विधायक के हैं। वहां से अभी तक कोई निर्वाचित विधायक नहीं है। शायद उत्तराखंड में बाय इलेक्शन का नोटिफिकेशन जारी होगा। क्योंकि यदि विधायक होते तो वेबसाइट पर उनका नाम लिखा होता और इसी वेबसाइट पर धारचूला से अभी तक हरीश चंद्र सिंह रावत विधायक हैं और भी बहुत सी कमियां हैं।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि यह निर्वाचन कार्यालय की गलतियों का परिणाम है जिसे शीघ्र सुधार लिया जाएगा। बरहहाल विधानसभा अध्यक्ष के दखल के बाद शायद वेबसाइट अपडेट भी हो जाये लेकिन गौरतलब है कि जिस जोश से केंद्र और राज्य सरकार डिजिटल इंडिया का प्रचार प्रसार कर रहे हैं उसके बीच चुनाव आयेग की इस साइट ने सरकार की कथनी और करनी पर सवाल ज़रूर खड़ा किया है।