700 करोड़ का प्रस्ताव प्रधानमंत्री तक पहुंचा

0
1188
nainital zoo

लगातार पर्यटन स्थलों की अनदेखी से कई पर्यटन स्थल उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं, जबकि जो स्थल थोडा बहुत चलने कि स्थिति में है उन्हे जीवन दान देने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है। जिसमें से एक है नैनीताल का जू और बायो डायवर्सिटी पार्क, जिसके लिए 700 करोड़ का प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गया है। सूबे के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने करीब दो साल से ठंडे पड़े प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार से फंडिंग दिलाने के लिए न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है, बल्कि उन्होंने पीएम को उत्तराखंड में पर्यटन को आयाम देने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा कराने के लिए उसे मेगा प्रोजेक्ट या पीपीपी मोड शामिल करने के दो बड़े विकल्प भी सुझाए है। पीएम तक यह प्रोजेक्ट पहुंचने के बाद उसके शीघ्र गति पकड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

वर्ष 2015 से इस प्रोजेक्ट को शुरू कराने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन राज्य सरकार से बजट न मिलने से पूरा प्रोजेक्ट ठंडा पड़ा है। राज्य में पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी अहम इस प्रोजेक्ट का आर्थिक संकट दूर किया जा सके, इसके लिए बीते दिनों प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। प्रकाश पंत ने बताया कि पीएम से इस प्रोजेक्ट के वित्तीय संकट को दूर करने के लिए काफी अच्छी वार्ता हुई है। पीएम को जू व बायो डायवर्सिटी पार्क के लिए मेगा प्रोजेक्ट लागू करने या फिर पीपीपी मोड पर कार्य कराने के लिए दो विकल्प सुझाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को शुरू कराने के लिए जल्द ही कोई कारगर कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

गौलापार में 412 हेक्टेयर वन भूमि पर 700 करोड़ से चिड़ियाघर व बायो डायवर्सिटी पार्क तैयार किया जाना है। इसमें 300 हेक्टेयर जमीन पर जू तैयार करने के लिए पांच सौ करोड़ और 121 हेक्टेयर भूमि पर बायो डायवर्सिटी पार्क तैयार करने के लिए दो सौ करोड़ की डीपीआर तैयार की गई थी। वर्ष 2015 से इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन राज्य सरकार से इसमें नाम मात्र का बजट आवंटित हुआ है। वन विभाग को पिछले वित्तीय साल में राज्य से इस प्रोजेक्ट के लिए केवल 50 लाख मिले हैं। जबकि वर्ष 2017-18 में भी सिर्फ दो करोड़ की मंजूरी मिली है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के नाम पर वन विभाग केवल बिजली व पानी कनेक्शन के साथ एक तालाब का निर्माण ही करा सका है।