किसानों को हर संभव सहायता मुहैया करा रही प्रदेश सरकार

0
605
प्रधानमंत्री

विकासनगर। सोमवार को सहसपुर ब्लाक सभागार में पंडित दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा प्रदेश के काश्तकारों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने के लिए प्रदेश सरकार कई लाभकारी योजनाएं शुरु कर रही है जिससे कांग्रेस शासनकाल में उपेक्षित किसानों को सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों की आय में वृद्धि करने तथा उन्हें मिश्रित खेती करने हेतु सहायता प्रदान करेगी। इस योजना में किसानों को दो प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलेगा। इसके साथ ही योजना के तहत लघु, सीमान्त एवं गरीब किसानों को मुहैया कराये जाने वाले विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में किसानों की आय में वृद्धि करने तथा उन्हें मिश्रित खेती करने के लिए योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। विधायक पुंडीर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस शासनकाल के दौरान सूबे में कृषि व किसान की उपेक्षा की गई जिससे कृषि के प्रति रुचि कम होने के साथ ही कृषि जोतों का आकार भी कम हुआ है। भाजपा सरकार ने गठन के बाद से प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरु की हैं। जबकि इससे पूर्व केंद्र सरकार देश को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़े कदम उठा चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहाड़ी व मैदानी दोनों ही किसानों के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भी कृषि को पर्याप्त बढ़ावा मिल सके। उन्होंने पंडित दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना को काश्तकारों के लिए संजीवनी करार दिया। इस दौरान जिला नियोजन समिति के सदस्य यशपाल नेगी, क्षेपं सदस्य सुखदेव फर्सवाण, रविंद्र रमोला, सुखवीर बुटोला, ओमप्रकाश गुप्ता, दयानंद जोशी, माया पंत, रमा थापा, रामपाल राठौर आदि मौजूद रहे।