उत्तराखंड में कोरोना की सभी पाबंदियां ख्त्म, पर्यटकों का इन्तजार

0
693
पर्यटन

उत्तराखंड में कोविड 19 को लेकर सभी बाध्यता समाप्त कर दी गयी हैं। अब देश के किसी भी कोने से लोग उत्तराखंड घूमने आ सकते हैं। अब पर्यटकों के लिये सभी शर्तें खत्म कर दी गयी है। उत्तराखंड में कोविड के चलते पर्यटन व्यवसाय की रफ्तार रुक सी गई है। इसके कारण सरकार को ये कदम उठाना पड़ा और अब उत्तराखंड आने में आपको किसी भी सख्त नियम से नहीं गुजरना होगा। सूबे के पर्यटन मंत्री ने सभी पर्यटकों से उत्तराखंड आकर कुछ समय बिताने और यहां घूमने का आग्रह किया।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि “हाल के समय में हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। राज्य में पर्यटकों की आवाजाही और यात्राओं से सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और अब आगंतुक सभी सार्वजनिक स्थानों और स्थलों पर निर्बाध रूप से जा सकते हैं”। उन्होने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीन दयाल होम स्टे योजनाओं के तहत लिए गए ऋण पर पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के लिए मूल राशि पर किए गए ब्याज की प्रतिपूर्ति की जाएगी। होटल, रेस्तरां और अन्य सड़क किनारे ढाबों के लिए उपयोगिता बिलों में वार्षिक वृद्धि इस साल सामान्य 15 प्रतिशत की बजाय 9 प्रतिशत आंकी गई है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों के लिए परमिट के नवीनीकरण पर और रोड टैक्स पर तीन महीने के लिए एक साल की छूट दी गई है। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार और होमस्टे योजनाओं जैसी योजनाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गई है। अब साधारण क्लिक के साथ एक निवासी इन योजनाओं के तहत पंजीकृत हो सकता है और नई बसों की खरीद के लिए 50% सब्सिडी या 15 लाख तक का लाभ उठा सकता है। होमस्टे योजना के तहत 33% की सब्सिडी जैसे हाल के समय में हमारी सरकार द्वारा लिये गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय हैं।

 

उत्तराखंड की आर्थिकी का सबसे बड़ा योगदान पर्यटन से है।लॉकडाउन और उसके चलते कुछ पाबन्दियों की वजह से उत्तराखंड का पर्यटन उद्योग ठप्प हो गया था। इसके कारण लाखों लोगों की आजीविका के साथ साथ सरकार की कमाई पर भी चोट पहुंची थी। कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था मंदी में चल रही है, साथ ही होटल व्यवसाय ठप्प पड़ा हुआ है। इस व्यवसाय से जुड़े लाखों लोग बेरोजगार हो गये थे। टूटी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये राज्य सरकार ने सभी पाबंदियों को खत्म कर पर्यटकों के लिये उत्तराखंड के दरवाजे खोल दिये हैं।  सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों को एक बार फिर उत्तराखंड आने का न्योता देते हुये रहा है कि “अब उत्तराखंड आने के लिये कोविड 19 की सभी पाबन्दियों को हटा दिया गया है और सभी पर्यटक आएं और कुछ समय उत्तराखंड में बिताए”।  पर्यटन मंत्री  के इस बयान से राज्य के होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों में उम्मीद की किरण फूंकी है।

वहीं, उत्तराखंड में लकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार होता इजाफा परेशानी का कारण बनता जा रहा है। इसके चलते राज्य सरकार द्वारा इन पाबंदियों को पूरी तरह से हटाना कोरोना की लड़ाई में किस तरह की भूमिका निभायेगा यह आने वाला वक्त बतायेगा।