लॉकडॉउन थ्री में उत्तराखंड में ये मिलेंगी रियायतें

0
524
पीपीई किट
File Image

लॉकडाउन थ्री को लेकर देहरादून में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने 4 मई से निरंतर आगे बढ़ाए गये लॉक डाउन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। मुख्य सचिव ने कहा की कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु राज्य में लगातार शासन प्रशासन मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है , राज्य में कोरोना बचाव के लिए अहम क़दम उठाये गये हैं।

लॉक डॉउन थ्री में ये है सरकार की नीति।

  • लॉकडाउन के तीसरे चरण में तीन ज़ोन के माध्यम से राहत मिलेगी
  • रेड ज़ोन वाले जनपदों में ग्रामीण क्षेत्रों को राहत मिलेगी, जबकि शहरी क्षेत्र में फिलहाल कोई राहत नहीं दी जाएगी
  • चार मई से व्यावसायिक प्रतिष्ठान और सरकारी कार्यालय खुलने जा रहे हैं जिसका समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा
  • सचिवालय को सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक खोलने के निर्देश दिये है वहीं विभागों में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा।
  • हरिद्वार रेड ज़ोन, देहरादून और नैनीताल ऑरेंज बाक़ी 10 ज़िले ग्रीन ज़ोन घोषत किये गये है ।

रेड ज़ोन के शहरी इलाक़ों में यथावत रहेगी,हॉट स्पॉट इलाक़ों में पाबंदियां रहेंगी, ग्रीन ज़ोन में सभी सरकारी कार्यालय खुलेंगे साथ ही शैक्षणिक संस्थानो में बहुत आवश्यक कार्य के लिए स्टाफ को बुलाया जा सकता है। साथ ही मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुवे बताया कि राज्य में मनरेगा के कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

इसके अलावा मुख्य सचिव ने बताया कि:

  • अभी तक 1 लाख 25 हज़ार लोगों ने उत्तराखंड आने के लिए आवेदन किया है
  • अधिकतर दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, पंजाब चंडीगढ़ से वापस आने के लिए हुए हैं रजिस्ट्रेशन
  • रेल से आने वाले लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है
  • निजी वाहनों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है
  • आवाजाही के दौरान कोरोना नियमो का पालन करना होगा
  • होम क्वारन्टीन के नियमों का पालन करना होगा
  • संबंधित जिलाधिकारी को दी गई है क्वारन्टीन कि ज़िम्मेदारी
  • जो भी लोग आएंगे उनको होम क्वारन्टीन किया जाएगा
  • आवश्यक होने पर संस्थागत क्वारन्टीन किया जाएगा
  • उत्तराखंड में 4 मई से व्यवसायिक प्रतिष्ठान सुबह 10 से 4 बजे तक खुलेंगे
  • सचिवालय सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक खुलेगा
  • 3 हज़ार से अधिक उद्योगों को खोलने की दी गई अनुमति।
  • 95 विकास खंडों में मनरेगा के कार्य शुरू किए गए-मुख्य सचिव
  • 6441 कार्य शुरु जिसमे क़रीब 73 हज़ार श्रमिक कार्य कर रहे हैं
  • 55 साल से अधिक उम्र और गंभीर बीमारी से ग्रसित कार्मिक को ड्यूटी पर नही बुलाया जाएगा
  • राज्य मे गेंहू खरीद का कार्य जारी है।
  • किसानों के भुगतान में नहीं की जा रही है कोई भी देरी