प्रदेश में खुलेंगे 13 महिला बैंकिंग संस्थान

0
612

विकासनगर। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के पांवटा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करके लौटे राज्य के उच्च शिक्षा व सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने विकासनगर में पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी तेरह जिलों में तेरह बैंक स्थापित कर रही हैं। जिनमें चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रबंधक तक के पदों पर सिर्फ महिलाओं की ही नियुक्ति की जाएगी। साथ ही सहकारी समितियां प्रदेश में तीन लाख छात्र-छात्राओं का बीमा कराएगी। गरीब छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए पचास लाख व देश में उच्च शिक्षा के लिए पचीस लाख तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि प्रदेश की सभी सहकारी समितियों को बहुउद्देश्यीय साधन समितियों का दर्जा दे दिया गया है, जिससे सभी समितियां स्वायत्त हो गई हैं। अब समितियों के बोर्ड द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा। साथ ही समितियों द्वारा राज्य सरकार को दिए जाने वाले लाभांश का बीस प्रतिशत सूबे के किसानों को वितरित किया जाएगा। सहकारी बैंकों को अन्य बैंकिंग संस्थानों की तर्ज पर सुविधा संपन्न कर प्रत्येक सहकारी बैंक में माइक्रो एटीएम लगाने का कार्य भी प्रदेश सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को सहायता मुहैया कराकर प्रदेश में कृषि व किसान को बढ़ावा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार कई योजनाओं को लागू कर रही है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष नीरज भट्ट, संचालक वीरेंद्र नेगी, संदीप मोंगा, पंकज शर्मा, विजय मेहर, वीरेंद्र बाबी आदि मौजूद रहे।