सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश होगा अग्रणीः सीएम

0
713

हल्द्वानी, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में उत्तराखंड को देश में अग्रणीय बनाया जाएगा। इसके लिए किसानों के आर्थिक विकास की दिशा में कई स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों की आय दुगनी होगी तो समूचा सूबा विकास की नई बुलंदियों को छूएगा।

सीएम श्री रावत एमबी इंटर कालेज परिसर में बतौर मुख्य अतिथि किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी सूबे की रीढ़ होते हैं और इसके लिए सरकार सदैव उनके आर्थिक स्तर को बेहतर बनाने के प्रति संजीदा रहेगी। इस दौरान पूर्व सीएम ने सर्वप्रथम पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजनान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का दीप  प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी विधायकों और पार्टी नेताओं ने मुख्य अतिथि श्री रावत का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस दौरान

सीएम श्री रावत ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत कई किसानों को चेक वितरित किए। इस योजना में करीब नैनीताल जिले के आठ ब्लाकों के 32 किसानों को एक एक लाख के चेक दिए गए। कार्यक्रम में जिले के आठ हजार काश्तकारों को सरकार का ऋण देने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सूबे में 27 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा जाएगा। सूबे में 173 नए चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके अलावा 700 नई नर्सों की तैनाती की तैयारी की जा रही है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सूबे को 65 नई एंबुलेंस दी जा रही है। जिसके चलते आगामी तीन माह के भतीर सूबे के अधिकांश अस्पताल सुविधा संपन्न हो जाएंगे।। उन्होंने कहा कि पांच साल के भीतर सूबे में भ्रष्टाचार का खात्मा कर दिया जाएगा। कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद दलालों, खनन माफियाओं, भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी गई है।