एसटीएफ ने फर्जी आर्मी लेफ्टीनेंट को किया गिरफ्तार

0
602
एसटीएफ)

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को कारगी क्षेत्र से आर्मी का फर्जी स्टार लगाए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से फर्जी आर्मी यूनिफार्म, फर्जी आई कार्ड सहित अन्य उपकरण मिले हैं। बीते दिनों भी आर्मी का अफसर बनकर लोगों को ठगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि विश्वसत सूत्रों से मिली जानकारी पर देहरादून और आसपास के संवेदनशील क्षेत्र में घूमने की सूचना मिलने पर सचिन अवस्थी को गिरफ्तार किया गया। एसआई विपिन बहुगुणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें एसआई नरोत्तम बिष्ट, कॉन्स्टेबल सुधीर केंसला और कादर खान शामिल थे।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह खुद को लेफ्टिनेंट बताकर युवकों को सेना में भर्ती कराने का झांसा देता था। इसके एवज में वह दो लाख रुपये लेकर फर्जी ऑफर लेटर भी भेजता था।

स्पेशल टास्क फोर्स ने आर्मी में फर्जी लेफ्टिनेंट बता कर लोगों को अपने झांसे में लाता था। स्टार लगी यूनिफार्म पहनने के साथ आई कार्ड लगाकर आर्मी मैन बनकर घूमता था।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त द्वारा आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर काफी लोगों को नौकरी का लेटर देने की बात और पैसे लेने की बात सामने आई है। इतना ही नहीं आरोपित ने खुद को लेफ्टिनेंट बताकर ही शादी भी कर ली थी।

आरोपित की पहचान सचिन अवस्थी निवासी आबूनगर जीटी रोड फतेहपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। शातिर से एक लैपटाप, दो मोबाइल फोन, कई बैंक के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, आर्मी आफिसर के फर्जी पहचान पत्र, आर्मी में भर्ती के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, इंडियन आर्मी की वर्दी, बूट और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपित के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित के दस्तावेज खंगाल रही है। कुछ दिन पहले ही एक फर्जी सेना का जवान को पुलिस पकड़ी थी, जो आईएमए समेत अन्य सैन्य क्षेत्रों में घूमकर युवाओं को सेना में भर्ती के नाम पैस लेता था।