एसटीएफ़ ने दबोचे जानवरों के तस्कर

0
810

स्पेशल टास्क फोर्स ने गोपनीय सूचना के आधार पर वन्य जीव जन्तुओं के अंगों की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों को घर दबोचा। एस0टी0एफ0 की कुमायूं युनिट की गठित टीम द्वारा ख़बर की जाँच करने के बाद वन विभाग के साथ साझा कार्रवाई करते हुये मंगलवार रात हल्द्वानी नगर के गोलापार क्षेत्र से दो अभियुक्तों चिन्ता सिंह निवासी जिला चम्पावत और कल्याण सिंह पुत्र निवासी जिला चम्पावत को तीन गुलदार की खालों के साथ गिरफ्तार किया गया। ये खाल लगभग 4-5 माह पुरानी है और सात फ़ीट लंबी हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इन तेंदुओं की बरामद खालों की कीमत लगभग 30 लाख रूपये है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि वे गुलदार को जहर आदि देकर मारकर खाल, हड्डी आदि का व्यापार करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है।

2017-02-08-PHOTO-00002001