वाहनों से हटाये नेम प्लेट और स्टीकर, 45 वाहनों का चालान

0
761

गोपेश्वर, चमोली पुलिस ने बुधवार को हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सरकारी तथा गैरसरकारी वाहनों पर लगे नेम प्लेट हटाये जाने के क्रम में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में 18 वाहनों से नेम प्लेट हटाये गये। साथ ही 45 वाहनों का चालान कर 7350 रुपये का अर्थदंड वसूला तथा 2 वाहन चालकों के डीएल निरस्त करने के लिए आरटीओ का पत्र भेजा गया।

थानाध्यक्ष कुंदनराम ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 18 वाहनों से नेम प्लेट हटाये गये जिसमें प्रेस लिखे, विभागीय व अन्य प्राइवेट वाहनों पर लगे नेम प्लेट हटाये गये। वहीं क्षमता अधिक सवारी बैठाने, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड सहित अन्य मामलों में 45 वाहनों का चालान कर उनसे 7350 रू. का अर्थदंड वसूला गया।