जब अनजान शख्स ने पकड़ा नेहा धूपिया का हाथ

0
701

फिल्मों और टीवी में काम करने वाली अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ एक अनजाने शख्स द्वारा बदसलूकी की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, नेहा धूपिया सुबह सवेरे जब सैर के लिए जा रही थीं, तो एक अनजान आदमी ने उनका हाथ पकड़ लिया।

नेहा धूपिया के मुताबिक, वो आदमी उनसे रोडिज शो में मौका दिलाने की मन्नतें कर रहा था। नेहा धूपिया इस शो की जज रह चुकी हैं। नेहा के मुताबिक, पहले मैने उसको बहुत समझाने की कोशिश की, कि ये सब किसी के हाथ में नहीं होता। ऐसे शो में हिस्सा लेने के लिए एक प्रक्रिया है, जिससे सबको गुजरना पड़ता है।

नेहा के समझाने पर जब वो आदमी नहीं माना, तो सख्त लहजे में नेहा ने उसकी शिकायत पुलिस में करने की धमकी दी, तो वो आदमी वहां से चला गया। नेहा का कहना था कि पुलिस में उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन उनका कहना है कि ऐसी वारदातें उनको डरा देती हैं। नेहा इन दिनों टीवी पर अपना एक टाक शो कर रही हैं और विद्या बालन के साथ उनकी फिल्म तुम्हारी सुल्लू में भी काम कर रही हैं।