‘स्ट्रीट डांसर 3D’ की टीम प्रमोशन के पहुंची अहमदाबाद

0
577
रिलीज से पहले अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए कई तरह के तरीके अपनाए जाते हैं। इसी क्रम में ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ की टीम फ़िल्म के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंची और पतंग महोत्सव में भाग लिया।
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, निर्देशक रेमो डिसूजा, निर्माता भूषण कुमार ने मकर संक्रांति के अवसर पर मनाए जाने वाले पतंग महोत्सव में पतंग उड़ा कर अपनी फिल्म प्रमोशन किया।
‘स्ट्रीट डांसर 3D’ भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, किशन कुमार और लेजली डिसूजा द्वारा निर्मित और रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित की गई है, जबकि मुख्य भूमिकाओं में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा, और नोरा फतेही हैं। फिल्म 24 जनवरी को पर्दे पर पहुंचेगी।