स्कूल प्रबंधन के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

0
545

देहरादून। भगवा रक्षक दल ने मसूरी रोड स्थित निजी स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने की मांग की है। दल की ओर से इसे लेकर एडीएम का ज्ञापन सौंप कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
बीते दिनों मसूरी रोड स्थित एक निजी डे बोर्डिंग स्कूल मे कक्षा नौ की छात्रा का शरीरिक शोषण उसी स्कूल के स्विमिंग ट्रेनर द्वारा किए जाने का मामला सामने आया। छात्रा व परिजनों ने मामले का खुलासा प्रेस वार्ता के जरिए किया। जिसके बाद मामले का स्कूल के मैनेजमेंट को पता चला तो उन्होंने ने अपनी ओर से मामले को दबाने और अपनी साख को बचाने के लिए भरकस प्रयास किए। लेकिन, पीड़ित बच्ची के अभिभावकों की जिद के चलते थाना राजपुर में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत मे जेल भी भेज दिया गया है। इसी क्रम में अब भगवा रक्षक दल एवं पीड़ित बच्ची के अभिभावकों का मानना है कि जब पीड़िता और उसके परिवार द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल और मैनजमेंट ने इस मामले को दबाने के लिए भरकस प्रयास किए। ऐसे में अपराधी केवल आरोपी ही क्यों सजा तो उस प्रिंसीपल और मैनजमेंट को भी मिलनी चाहिए। क्योंकि जितना अपराधी अपराध करने वाला होता है उतना ही अपराधी उसका साथ देने वाला होता है। भगवा रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम सदर प्रत्यूष सिंह को ज्ञापन सौंपते मांग की कि इस प्रकरण मे हस्तक्षेप कर सीबीएसई बोर्ड और शिक्षा विभाग को भी स्कूल की एनओसी और मान्यता खत्म करने के लिए उचित दिशा निर्देश जारी करें ताकि पुनः कोई भी स्कूल इस प्रकार के अपराध करने वाले अपराधी को बचाने या उसका साथ देने की चेस्टा न करें। मामले में एडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर काफी संख्या में भगवा रक्षक दल से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।