साधन समिति सचिव परिषद के कार्यकर्ता दूसरे दिन भी धरने पर

0
767
हड़ताल

देहरादून। साधन समिति सचिव परिषद उत्तराखंड एवं आंकिक कर्मचारी संगठन साधन सहकारी समितियां के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। परेड ग्राउंड धरना स्थल पर परिषद कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से धरने पर बैठे है। समिति कर्मचारियों की तीन प्रमुख मांगे हैं, जिनमें पैक्स कैडर सचिवों को खाली पदों पर आंकिको की पदोन्नति की करने, समितियों के व्यवसाय अनुसार कर्मचारियों का वर्गीकरण कर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन लागू करने, समिति कर्मचारियों का जिला कैडर बनवाये जाने शामिल है।

मंगलवार को धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही मांग करते हुए कहा कि यदि कैडर सचिवों की सेवाओं का सरकारीकरण कर वेतन की स्थाई व्यवस्था जल्द नहीं की गई तो प्रदेशभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा। धरना स्थल पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश महामंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से कैडर सचिवों को सातवें वेतन मान का लाभ दिए जाने और उनका ग्रेड वेतन 2800 रुपये करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने बतया कि इस संबंध में डीएम से बात हुई, लेकिन बात बनी नहीं। धरने पर परिषद के संरक्षक राजपाल तोमर, यदुवीर यादव, विजेंद्र शर्मा, हर्षमणी नौटियाल, लक्ष्मण सिंह रावत, विजय सिंह चौहान, आरएस मेंगवाल, धर्मेंद्रमल, श्यामपाल यादव, देवेंद्रपाल यादव, मनोज खेतवाल आदि मौजूद रहे।