बैंकों में हड़ताल, एटीएम हुए खाली 

0
935
ऋषिकेश,  बैंकों की दो दिन की हड़ताल के बाद संडे को शहर के अधिकांश एटीएम खाली हो गए हैं। बैंकों की हड़ताल ने आमजन का गणित गड़बड़ा दिया है। कैश की किल्लत से ऋषिकेश में आम आदमी सहित यहां आये पर्यटक और श्रद्वालु भी परेशान दिखे।
रविवार को सुबह 10 बजे के बाद अधिकांश एटीएम दगा दे गए। बैंकों में तो ताला था ही, कई एटीएम के शटर भी डाउन हो गए। एटीएम से मायूस होकर बाहर निकले लोगों ने बैंक कर्मियों पर भड़ास भी निकाली। कैशलेस सिस्टम के दावों को भी कोसा। एटीएम कंगाल होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बैंकों की हड़ताल का असर बाजार में भी नजर आया। कार्ड पेंमेंट से तो लोगों ने खरीदारी की, लेकिन नकद खरीद से बचते दिखे।
उल्लेखनीय है कि वर्षों से लंबित मांगों के लिए बैंक कर्मी शुक्रवार से दो दिवसीय हड़ताल पर थे। बैंक हड़ताल से ऋषिकेश में करोड़ों का लेनदेन भी प्रभावित हुआ है।