ऋषिकेश :- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की ऋषिकेश शाखा ने विभिन्न मांगों को लेकर ऋषिकेश बस अड्डे पर दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि धरने पर बैठे इन रोडवेज कर्मचारियों की मांग है कि इनका वेतन 1 से 7 तारीख के बीच में दिया जाए, इसके साथ ही साथ जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ा करीब 7 करोड़ का बकाया भी जल्द उन्हें वापस दिया जाए। अपनी मांगों के लिए अब इन कर्मचारियों में शाशन के प्रति आक्रोश साफ़ देखा जा रहा है. रोडवेज कर्मचारियों का साफ तौर पर कहना है अगर उनकी मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो वह आगे चलकर चक्का जाम भी करेंगे। मीडिया से बात करते हुए रोडवेज कर्मचारी परिषद् के छेत्रिय प्रतिनिधि महेन्दर सिंह ने बताया कि हमारी इन मांगों को शाशन द्वारा जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए ।