चीन से लौटी बीमार छात्रा ऋषिकेश एम्स में भर्ती, सैंपल जांच को भेजे

    0
    470
    कोरोना
    चीन से बीमार होकर लौटी मेडिकल की छात्रा को उत्तराखंड के एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स के चिकित्सकों का कहना है कि एम्स ऋषिकेश में भर्ती  छात्रा के कोरोना वायरस से ग्रसित होने की आशंका है।
    दून निवासी छात्रा चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है जो 19 जनवरी को चीन से भारत आई थी। उसे 22 जनवरी को बीमार अवस्था में दून अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से गुरुवार को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।
    एम्स संस्थान छात्रा के सैंपल लेकर उसे परीक्षण के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा है। रिपोर्ट के बाद ही छात्रा के कोरोना वायरस से ग्रसित होने की पुष्टि की जा सकेगी। एम्स के निदेशक डॉक्टर रविकांत का कहना है कि एम्स प्रशासन पहले से ही इस प्रकार की आशंकाओं को लेकर अपनी तैयारियां कर चुका है। ऐसे रोगियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।