यूटीयू में शुरू हुई काउंसिलिंग, 22 जुलाई तक चलेगी प्रथम चरण की काउंसिलिंग

0
655

(देहरादून) उत्तराखंड तकनीकि विश्वविद्यालय में एमटेक, एमफार्मा, एमबीए, एमसीए, समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गई है। साथ ही होटल मैनेजमेंट और बीटेक लेटरल एंट्री की काउंसिलिंग भी शुरू हो चुकी है।
तकनीकि विवि कुलसचिव डॉ. अनीता रावत ने बताया कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहली बार यूकेएसईई की काउसलिंग ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कर रही है। जिसके तहत एमटेक, एमफार्मा, एमबीए, एमसीए, एमसीए लेटरल एंट्री, बीफार्मा और होटल मैनेजमेंट आदि शामिल हैं। डॉ. अनीता ने बताया कि प्रथम राउंड की काउंसिलिंग 22 जुलाई तक ऑनलाइन चलेगी। छात्र 2000 रूपये शुल्क देकर काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।
यह है वेबसाइट
www.uktech.ac.in
यह है कार्यक्रम
चरण-तिथि-सीट आवंटन की तिथि-दाखिले की तिथि
प्रथम चरण-19 से 22 जुलाई-24 जुलाई-25 से 28 जुलाई
दूसरा चरण-30 जुलाई से तीन अगस्त-06 अगस्त-07 से 15 अगस्त
तीसरा चरण (केवल बीटेक और बीफार्मा लेटरल एंट्री)-12 से 14 अगस्त-16 अगस्त-17 से 20 अगस्त