तूल पकड़ रहा छात्रों और कर्मियों के बीच मारपीट का मामला

0
621

(देहरादून) मार्कशीट में हो रही त्रुटियों, स्पेशल बैक पेपर, जल्द सभी परीक्षा परिणाम घोषित करने समेत कई मांगों को लेकर देहरादून से डीएवी कॉलेज के छात्र और हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय कर्मियों के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां एसजीआरआर में एबीवीपी समर्थकों ने विवि का विरोध करते हुए पुतला दहन कर कॉलेज में तालाबंदी की। वहीं, एनएसयूआई छात्र संगठन ने छात्रों द्वारा विवि में तोड़फोड़ और कर्मियों की गई मारपीट को गुंडागर्दी करार दिया।
शुक्रवार दोपहर को मांगों को लेकर विवि पहंचे छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने विवि प्रशासन से अपनी बात रखनी चाही। जिसके बाद किसी बात को लेकर कर्मचारियों से छात्रों की बहस हो गई। इसके बाद मामला ज्यादा बढ़ने पर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को बढ़ता देख कर्मचारियों ने भी उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच माटपीट शुरू हो गई। इस दौरान कर्मचारियों ने देहरादून डीएवी से पहुंचे छात्रों को खदेड़कर बाहर निकाल दिया। छात्रों ने परिसर में जमकर तोड़फोड़ भी की। छात्रों की पुलिस से भी झड़प हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर वहीं अड़े हुए हैं। वहीं छात्रों ने परिसर में जमकर तोड़फोड़ भी की।
एनएसयूआई ने किया विरोध
छात्रों द्वारा मांगों को लेकर तोड़फोड़ और मारपीट का एनएसयूआई ने विरोध किया है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि गढ़वाल विश्ववद्यालय में छात्र संगठन के छात्रों द्वारा सरकारी सामग्री कि तोड़फोड़ की जाती है और स्टाफ के साथ मारपीट भी। ये गुंडागर्दी नहीं तो और क्या है। एबीवीपी पर तंज कसते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है। एबीपीवी छात्र संगठन भी भाजपा का है। ऐसे में बेहतर यह होता कि एबीवीपी समर्थक अपने ही मंत्रियों से कहते कि उत्तराखंड के विश्ववद्यालयों की हालत सुधारी जाए और उनके दफ्तर में तोड़फोड़ करते। कहा कि एनएसयूआई ऐसे हिंसात्मक कार्यवाही का विरोध करती है साथ ही गढ़वाल विश्वविद्यालय जो छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है उसके खिलाफ भी अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
एसजीआरआर में कुलपति का पुतला फूंका, तालाबंदी
श्रीनगर स्थित एचएनबी गढ़वाल विश्वविधालय में शुक्रवार को डीएवी छात्रसंघ के साथ हुई मार पिटाई व श्रीनगर पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमे दर्ज करने की घटना को लेकर श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज की एबीवीपी इकाई ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज के छात्र संघ अण्यक्ष प्रविंद गुप्ता के नेतृत्व में विवि के कुलपति का पुतला भी दहन किया गया। घटना के विरोध में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में तालाबंदी भी की। इस मौके पर कॉलेज के छात्र संघ महासचिव अकमल अली, उपाध्यक्ष आशिफ, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि दमनजीत आदि मौजूद रहे।