पढ़ाई को लेकर तनाव से छात्र ने की आत्महत्या

0
621

थाना बसंत विहार के उमेदपुर क्षेत्र में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मृतक की पहचान विशाल कुमार (17) पुत्र सुभाष कुमार निवासी हरिजन बस्ती उमेदपुर के रूप में हुई।

पूछताछ पर परिजनों ने बताया कि मृतक विशाल दत्ता इंटर कॉलेज में 11वीं क्लास का छात्र था। वह कुछ समय से पढ़ाई को लेकर तनाव में चल रहा था। जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों के अनुरोध पर तथा जिलाधिकारी के लिखित आदेश पर बिना पोस्टमार्टम के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।